Aadhaar Card में घर बैठे एड्रेस कैसे बदलें, जानिए सही तरीका

0
358

नई दिल्ली। आज हम आपको Aadhaar में एड्रेस बदलने या अपडेट करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे ये काम आसानी से कर पाएंगे। फोलो करें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

Aadhaar कार्ड में ऐसे अपडेट करें एड्रेस

  • इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर माय आधार (MY Aadhaar) सेक्शन में जाना है।
  • यहां पर आपको अपडेट योर आधार (Update Your Aadhaar) कॉलम दिखेगा, इसमें आपको Update Demographics Data Online पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके पास सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ओपन हो जाएगा।
  • यहां पर आपको Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा।
  • OTP और captcha डालकर वेरिफाई करलें। ओटीपी डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, आपको Update Demographics Data पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एड्रैस विकल्प पर क्लिक करना होगा, नीचे आपको लिखा दिखाई देगा कि आपको वैलिड दस्तावेज की स्कैन कॉपी को सबमिट करना होगा। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको आपका पुराना एड्रैस दिखाई देगा और नीचे कुछ निजी जानकारी भरनी होगी और साथ ही वैलिड दस्तावेज को भी अपलोड करना है। इसके बाद आप Preview करके भी देख सकते हैं।
  • अब स्क्रीन पर आने वाले ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर’ (URN) को नोट करके रख लें। जिसकी मदद से आप UIDAI की वेबसाइट पर स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

ऐसे बदलें जेंडर
यूआईडीएआई ने लिंग बदलने के लिए एक लिंक जारी किया है। जेंडर से जुड़ी जानकारी अपडेट करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर की जरूरत होगी, जिस पर ओटीपी आएगा और उसी से आपका आधार ऑथेंटिकेट होगा। ये है तरीका।

  1. सबसे पहले इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं और

Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें।

  • यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और कैपचा डालें।
  • Send OTP पर क्लिक करें और आपको मिला 6 अंकों का ओटीपी डालें।
  • इसके बाद लॉगिन करें और अपने लिंग की जानकारी को बदल कर सबमिट पर क्लिक करें।