नई दिल्ली। Realme भारत में 24 जून को एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करने वाली है। इसकी पुष्टि रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने की है। 24 जून को भारत में आयोजित होने वाले रियलमी के इवेंट में दो स्मार्टफोन और एक स्मार्ट टीवी लॉन्च होगा जिनमें Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G के साथ 32 इंच का रियलमी फुल एचडी स्मार्ट टीवी शामिल हैं। बता दें कि Realme Narzo 30 को पिछले महीने ही मलेशिया में लॉन्च किया गया है, जबकि Realme Narzo 30 5G को यूरोप में पेश किया गया है।
भारत में लॉन्च होने वाला Realme Narzo 30 5G का मॉडल यूरोप के मॉडल से थोड़ा अलग हो सकता है। इवेंट का आयोजन दोहपर 12.30 बजे होगा। टीजर से पता चल रहा है कि Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G में पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी जो कि स्क्रीन के लेफ्ट में होगा। कैमरे की डिजाइन ग्लोबल मॉडल जैसी ही होगी। वहीं 32 इंच वाले Realme स्मार्ट फुल एचडी टीवी में बहुत ही कम बेजल देखने को मिलेगा।
Realme Narzo 30 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 30 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है औरर इसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G57 MC2 GPU, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Realme Narzo 30 5G का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा फोन में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का टेरीटरी सेंसर है जिसके साथ मैक्रो का भी सपोर्ट है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 30 5G
फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme Narzo 30 की स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 30 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और ब्राइटनेस 580 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
Realme Narzo 30 का कैमरा
जहां तक फोन के कैमरे का सवाल है तो Realme Narzo 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस है। कैमरे के साथ सुपर नाइटस्कैप, अल्ट्रा 48 मेगापिक्सल मोड, पैनोरमा, पोट्रेट और एचडीआर जैसे मोड दिए गए हैं।
Realme Narzo 30 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 32 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। बैटरी के साथ 30W डर्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 65 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। फोन का वजन 192 ग्राम है।