नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में सुधार के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए। बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत ओर शिकागो एक्सचेंज में ढाई प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली। इसका सीधा असर स्थानीय तेल तिलहन कारोबार पर हुआ तथा सोयाबीन तेल, कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतें लाभ दर्शाती बंद हुई। सामान्य कारोबार के बीच बाकी अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निरंतर तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने की बात कही जा रही है। इस दिशा में सरकार के विभिन्न प्रयास और कार्यक्रम को लेकर तिलहन किसानों में उत्साह है और सरकार की ओर से इस बार किसानों को सोयाबीन के बेहतर दाने बीज के रूप में दिये गये तो तिलहन की आगामी पैदावार अपेक्षा से कहीं अधिक की होने की संभावना है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 7,025 – 7,075 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।मूंगफली दाना – 5,745 – 5,890 रुपये।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,200 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,180 – 2,310 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 2,265 -2,315 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 2,365 – 2,465 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,550 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,210 रुपये।सीपीओ एक्स-कांडला- 10,220 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,300 रुपये।पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,050 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,050 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 7,150 – 7,200, सोयाबीन लूज 7,100 – 7,150 रुपये मक्का खल 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।