सबसे सस्ता Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन 24 जून को होगा लॉन्च

0
363

नई दिल्ली। Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 4G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म हो गई है। दोनों स्मार्टफोन को 24 जून की दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्चिंग इवेंट को ऑफिशियल YouTube चैनल के अलावा लॉन्चिंग इवेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Twitter पर देखा जा सकेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक Realme Narzo 30 4G मोस्ट पावरफुल स्मार्टफोन होगा, जिसे Mediatek Helio G95 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। जबकि Realme Narzo 5G, 6GB रैम के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।

स्पेसिफिकेशन्स: Realme Narzo 30 सीरीज के दोनों 4G और 5G मॉडल की ग्लोबल लॉन्चिंग हो चुकी है, जिसके मुताबिक Realme Narzo 30 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स में समान होंगे। हालांकि प्रोसेसर के मामले में दोनों में अंतर देखने को मिलेगा। जहां Realme Narzo 30 के 4G मॉडल में Mediatek Helio G95 प्रोसेसर दिया जाएगा। वही 5G वेरिएंट में MediaTek Helio में MediaTek Dimensity 700 का सपोर्ट दिया जाएगा। Realme Narzo 30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। स्क्रीन पर एक पंच-होल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी: Realme Narzo 30 5G और Narzo 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP है। इसके अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। जबकि Realme Narzo 30 4G में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।