2021 होंडा गोल्ड विंग टूअर बाइक भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
406

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बुधवार को भारत में 2021 Gold Wing Tour (2021 गोल्ड विंग टूअर) को लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल लग्जरी टूअरिंग के गोल्ड स्टैंडर्ड के नए स्टैंडर्ड तय करती है। नया मॉडल जापान से भारतीय बाजार में सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट-अप) यूनिट के तौर पर आयात किया जाएगा। 2021 गोल्ड विंग टूअर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा – एयरबैग के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और मैनुअल ट्रांसमिशन। 

बुकिंग और डिलीवरी: होंडा ने 2021 गोल्ड विंग टूअर मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसकी बुकिंग अपने गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बंगलूरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल) और हैदराबाद (तेलंगाना) स्थित एक्सक्लूसिव प्रीमियम डीलरशिप बिगविंग टॉपलाइन के जरिए कर रही है। इसके अलावा होंडा बिगविंग वेबसाइट के जरिए भी इसकी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी जुलाई के महीने से शुरू करेगी। 

यह होंडा की एक प्रीमियम क्रूजर मोटरसाइकिल है जिसकी बिक्री कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से हो रही है। चूंकि 2021 Honda Goldwing Tour एक अल्ट्रा-प्रीमियम मोटरसाइकिल है, जिसमें ढेर सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं। पिछले मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में कहीं ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जो इस मोटरसाइकिल को बेहद खास बनाती है और इसमें राइडर को एक बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव मिलता है। 

फीचर्स: नई 2021 होंडा गोल्ड विंग टूअर भारतीय बाजार में मौजूद सबसे अच्छी तरह से तैयार की गई टूअरिंग मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है। इसकी कुछ अहम फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें एक यूनिक कॉकपिट डिजाइन के साथ लग्जरी इंस्ट्रूमेंटेशन मिलता है। इसमें 7-इंच का फुल-कलर TFT लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले दिय गया है जो ऑडियो और नेविगेशन सिस्टम जैसे इंफॉर्मेशन देता है। इसके अलावा, यह मोटरसाइकिल पर सभी प्रमुख विवरणों के बारे में राइडर को अपडेट रखने के लिए राइडिंग मोड और सस्पेंशन एडजस्टमेंट को भी मैनेज करती है। होंडा ने इस स्क्रीन पर 8 ब्राइटनेस लेवल दिए हैं ताकि यह दिन के उजाले में भी बेहतरीन डिस्पले दे। इसके साथ ही इसमें टायर प्रेसर की जानकारी भी देता है। 

स्पेशल फीचर्स :इस बाइक में एक स्मार्ट की (चाभी) भी दी गई है जिससे इसके सिस्टम को एक्टिवेट करती है और इसमें एक इमरजेंसी चाभी भी शामिल है। यह इग्निशन को चालू / बंद और हैंडलबार लॉक को ऑटोमैटिक रूप से काम करता है। गोल्ड विंग टूर एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। होंडा ने प्लग इन करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिए हैं। इसमें हाईवे स्पीड पर विंड बफेटिंग से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल स्क्रीन भी मिलती है। इसके अलावा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स में ABS, डुअल कंबाइंड ब्रेक सिस्टम और आइडलिंग स्टॉप (केवल DCT वेरिएंट में) शामिल हैं। 

इंजन और पावर: इस ग्रैंड टूअर मोटरसाइकिल में 1,833 cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है। यह इंजन 5,500 rpm पर 93 kW (124.7 bhp) का अधिकतम पावर और 4,500 rpm पर 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में थ्रॉटल बाय वायर (टीबीडब्ल्यू) इंजन मैनेजमेंट और चार राइडिंग मोड्स – टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन दिए गए हैं, जो सीधे सस्पेंशन डंपिंग और डुअल कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (डी-सीबीएस) को बदल देते हैं। 

रंग और कीमत: 2021 Gold Wing Tour के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर्ल ग्रेयर व्हाइट कलर में उपलब्ध होगी और इसकी गुरुग्राम में एक्स-शोरूम कीमत 37,20,342 रुपये तय की गई है। जबकि इस बाइक का एयरबैग के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन वेरिएंट ब्लैक मेटैलिक और मैट मोरियल ब्लैक के कंबीनेशन में उपलब्ध है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 39,16,055 रुपये रखी गई है।