नुसरत जहां के बेबी बंप पर निखिल जैन ने कहा- ये बच्चा मेरा नहीं

0
1015

कोलकता। ऐक्ट्रेस और टीएमसी एमपी नुसरत (Nusrat Jahan) जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आई थीं लेकिन उनका इस पर कोई रिऐक्शन नहीं आया था। अब नुसरत जहां की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनकी बेबी बंप (Nusrat Jahan Baby Bump First Photo) साफ दिख रहा है। इस तरह से उनकी प्रेग्नेंसी की खबर पर मुहर लग गई है। वहीं, ऐक्ट्रेस के पति निखिल (Nikhil Jain) जैन ने साफ तौर पर कह दिया है कि उन्हें प्रेग्नेंसी की बात की जानकारी नहीं है और अगर ये बात सहीं है तो यह बच्चा उनका नहीं है।

नुसरत जहां की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें वह बेबी बंप दिख रहा है। बताया जा रहा है कि वह 6 महीने प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी पर चप्पी साधे हुई हैं। वहीं, उनके पति निखिल जैन का बयान हैरान करने वाला है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि निखिल जैन ने कहा कि नुसरत जहां के बच्चे के वह पिता नहीं है क्योंकि वह उनसे काफी दिनों से दूर रह रहे हैं।

बीते दिनों नुसरत जहां ने अपनी शादी से ही इनकार कर दिया और रिश्ते को लिव इन रिलेशनशिप बताया था। वहीं, निखिल जैन ने भी कई खुलासे किए। उन्होंने दावा किया है कि नुसरत जहां से तुर्की में शादी के बाद उन्‍होंने कई बार भारत में शादी रजिस्‍टर करने की बात की, लेकिन उन्होंने हर बार इनकार कर दिया। यही नहीं, निख‍िल जैन का कहना है कि नुसरत जहां ने घर का कर्ज चुकाने के लिए उनसे मोटी रकम उधार ली थी, जो उन्‍होंने कभी नहीं लौटाया। इसके साथ ही निख‍िल जैन ने उनके अफेयर को लेकर भी इशारों-इशारों में चुप्‍पी तोड़ी है।

ज्ञातव्य है कि नुसरत ने निख‍िल से 2019 की 19 जून को शादी की थी। दोनों अलग-अलग धर्म से हैं। नुसरत उसी साल राजनीति में भी आईं, ऐसे में यह शादी और दोनों का रिश्‍ता खूब चर्चा में था। नुसरत और निख‍िल के टूटते रिश्‍ते को ‘लव ट्राएंगल’ से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नुसरत इन दिनों ऐक्‍टर और राजनेता यश दासगुप्‍ता (Yash Dasgupta) के ज्‍यादा करीब आ गई हैं।