Moto G Stylus 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
752

नई दिल्ली। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन Moto G Stylus 5G को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में इस फोन का 4जी वर्जन लॉन्च हुआ था। Moto G Stylus 5G में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा पंचहोल डिस्प्ले है जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5G वेरियंट की डिजाइन काफी हद तक 4G मॉडल की तरह ही है। कैमरे मॉड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है। फोन के साथ स्टाइलस पेन भी मिलेगा।

Moto G Stylus 5G की कीमत: Moto G Stylus 5G की कीमत 399 डॉलर यानी करीब 29,100 रुपये है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन को सिंगल कॉस्मिक एमरल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 14 जून से अमेरिका में होगी, हालांकि भारतीय बाजार में इस फोन के आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।

Moto G Stylus 5G की स्पेसिफिकेशन:Moto G Stylus 5G में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Moto G Stylus 5G का कैमरा:मोटोरोला के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है और फिल्ड ऑफ व्यू 118 डिग्री है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और  चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।

Moto G Stylus 5G की बैटरी:कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, GPS/A-GPS, टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और 5000mAh की बैटरी है जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।