राजस्थान में 22 दिन में पेट्रोल 5.83 रुपये और डीजल 6.24 रुपये लीटर महंगा हुआ

0
452

कोटा। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने बुधवार को भी पेट्रोल -डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। दोनों ईंधनों के दाम में 25-25 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ राजस्थान में पेट्रोल 107 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने और पेट्रोलियम कंपनियों के लगातार दाम बढ़ाने से पिछले 22 दिन में पेट्रोल 5.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.24 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 26 पैसे की वृद्धि के बाद 106.65 रुपये यानी 107 रुपये प्रति लीटर के करीब हो गया। डीजल 27 पैसे महंगा होकर 99.51 रुपये यानी 100 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 101.71 रुपये और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 94.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली के बाजार में बुुधवार को पेट्रोल 95.56 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली95.5686.47
मुंबई101.7693.85
चेन्नई96.9491.15
कोलकाता95.5289.32
भोपाल103.7195.05
श्रीगंगानगर 106.65 99.51
कोटा 101.71 94.96