Realme X9, Realme X9 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक

0
483

नई दिल्ली। Realme X9 और Realme X9 Pro स्मार्टफोन कंपनी के नेक्स्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन होंगे। इन दोनों स्मार्टफोन की जल्द चीन में लॉन्चिंग हो सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme X9 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778 SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है।

वही Realme X9 Pro स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 870 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। चीन वेबसाइट TENAAA पर स्मार्टफोन्स को मॉडल नंबर RMX3366 के साथ स्पॉट किया गया है। दावा किया जा रहा है RMX3366 मॉडल से Realme X9 Pro स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है।

Realme X9 सीरीज के स्मार्टफोन Realme X7 के अपग्रेडेड वर्जन होंगे, जिन्हें चीन में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। जबकि भारत में Realme X7 सीरीज के स्मार्टफोन्स को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। Realme X7 सीरीज के तहत ही Realme X9 सीरीज के तहत स्मार्टफोन के दो मॉडल Realme X9 और Realme X9 Pro को लॉन्च किया जा सकता है।

संभावित कीमत:Realme X9 सीरीज का बेस वेरिएंट CNY 2,000 (करीब 22,800 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Realme X9 Pro स्मार्टफोन को CNY 2,500 (करीब 28,500 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स:लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme X9 Pro स्मार्टफोन में एक 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्पले दी जा सकती है। जबकि फोन को 2,200mAh की ड्यूल बैटरी सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। मतलब फोन में 4,500mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है। Realme X9 Pro एक 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन होगा, जो एंड्राइड 11 बेस्ड ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोन का डायमेंशन 159.9×72.5x8mm है। Realme X9 Pro स्मार्टफोन को एक कर्व्ड डिस्पले के साथ 120Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।