कोटा सिटी पार्क में मनाेरंजन के साथ एजुकेशन भी मिलेगी, अक्टूबर तक होगा पूरा

0
703

कोटा। आईएल परिसर में बन रहे सिटी पार्क का काम 60 प्रतिशत पूरा हाे चुका है। 79 एकड़ यानी 32 हैक्टेयर में बन रहा ये पार्क प्रदेश में सबसे बड़ा हाेगा। इस पार्क काे शिक्षा नगरी काेटा काे रिप्रजेंट करते हुए बनाया जा रहा है, जहां पर मनाेरंजन के साथ-साथ एजुकेशन भी मिलेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तहत बनाया जा रहा यह पार्क अक्टूबर 2021 तक पूरा होने की संभावना है।

देश का चाैथा और राजस्थान का पहला बाॅटनिकल गार्डन भी यहां हाेगा। देश का चाैथा साइंस म्यूजियम भी बनाया जाएगा। गार्डन में भीतर जाे कलाकृतियां बनाई जा रही हैं वाे भी शिक्षा काे ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं। स्मार्ट सिटी और यूआईटी द्वारा तैयार करवाए जा रहे इस पार्क निर्माण पर करीब 60 कराेड़ रुपए खर्च हाे रहे हैं।
डेढ़ किमी लंबी नहर भी बनेगी।

इस पार्क का बेस वर्क पूरा हाे चुका हैं। एंट्रीगेट और उसके साथ ही बनाया जा रहा स्टार प्लाजा का काम 60 प्रतिशत पूरा हाे चुका है। इसमें फाउंटेन का काम चल रहा है। भीतर फ्लावर स्ट्रीट तैयार की गई है, जिसमें आधा किलाेमीटर तक दाेनाें तरफ फूलाें के पाैधे लगाए गए हैं। सबसे बड़ा आकर्षण डेढ़ किमी लंबी नहर है, उसका 90% काम पूरा हाे चुका है। दाे पार्किंग स्थल बन चुके हैं। इसके अलावा 5 से 7 फीट के 6 हजार पेड़ लगाए जा चुके हैं।