120 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी तेज

0
667

मुंबई। शेयर मार्केट में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में उत्साह देखने को मिला है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 120 अंक तक उछला है।

वहीं, निफ्टी भी 39 अंकों की बढ़त के साथ 9956 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यही नहीं रुपये में भी मामूली तेजी देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त के साथ रुपया 64.04 के स्तर पर खुला है।

इस बढ़त के साथ ही बुधवार को आई गिरावट का साया भी खत्म होता दिख रहा है। बुधवार को सेंसेक्स 147 अंकों की गिरावट के साथ 31,662 के स्तर पर और निफ्टी 36 अंक लुढ़ककर 9916 के स्तर पर बंद हुआ था।

माना जा रहा था कि उत्तर कोरिया की ओर से अमेरिका के इलेक्ट्रिक ग्रिड पर हमले की धमकी के चलते बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है।