दिल्ली बाजार/ बिनौला खल के भाव में 1400 रुपये क्विन्टल का उछाल

0
597

नई दिल्ली। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को लगभग सभी खाद्य तेल तिलहनों के दाम पूर्ववत बने रहे। बाजार सूत्रों का कहना है कि कुछ जिम्मेदार लोग भी इस बात को हवा देने में लगे हैं कि सरकार आयात शुल्क कम कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले के आने से पहले इन लोगों को ऐसी चर्चा को हवा देने से बचना चाहिए। उन्होंने देश में तिलहन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने को सबसे अहम बताते हुए कहा कि इससे विदेशी आपूर्तिकर्ताओं की मनमानी रुकेगी और देश के विदेशी मुद्रा के खर्च में भारी कमी आएगी।

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा समय में चिकेन, अंडे और दुग्ध उत्पादों के दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिसका देश की खुदरा मु्द्रास्फीति पर असर होता है। इसमें दुधारू मवेशियों और मुर्गियों के चारे के रूप में प्रयोग किये जाने वाले अलग अलग तेल रहित खल (डीओसी) और तेल खली की कीमतों को देखें तो जिस बिनौला खल का भाव पहले 2,200 रुपये क्विन्टल था वह अब बढ़कर लगभग 3,600 रुपये क्विन्टल हो गया है।

इसी प्रकार, तिल खल का भाव पहले के 3,200 – 3,300 रुपये क्विन्टल से बढ़कर 5,000 रुपये क्विन्टल हो गया है। इसी प्रकार सोयाबीन डीओसी का भाव पहले के लगभग 3,000 रुपये क्विन्टल से बढ़कर लगभग 6,200 रुपये क्विन्टल हो गया है। सूत्रों ने कहा कि तिलहन उत्पादन बढ़ने से डीओसी का उत्पादन भी बढ़ेगा जिसकी वजह से मुद्रास्फीति को कम करने में मदद मिलेगी।बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,350 – 7,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,920 – 5,965 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,320 – 2,350 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,465 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 2,330 -2,380 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 2,430 – 2,530 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,200 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,750 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,500 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,480 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 12,380 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 7,600 – 7,650, सोयाबीन लूज 7,550 – 7,600 रुपये मक्का खल 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।