नई दिल्ली। सरकार ने LPG सिलेंडर को लेकर थोड़ी राहत दी है। सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 122 रुपए कटौती की है। नए रेट एक जून से लागू हो गए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले 1 मई को भी इसके दाम में 45.50 रुपए की कटौती की गई थी।
नवंबर में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपए थी। 1 दिसंबर को इसकी कीमत बढ़कर 644 रुपए हो गई थी। 15 दिसंबर को 50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 694 रुपए हो गई। 4 फरवरी को कीमत 25 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 719 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई।
इसके बाद 15 फरवरी को फिर 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए। 25 फरवरी को 25 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया। 1 मार्च को 25 रुपए की बढ़ोतरी के बाद सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पर पहुंच गई। इसके बाद 1 अप्रैल को 10 रुपए की कटौती की गई थी। इस प्रकार दिसंबर से अब तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 215 रुपए की बढ़ोतरी की गई।
पिछले 7 सालों में गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी हुई
पिछले 7 सालों में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी होकर 809 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपए थी जो अब 809 रुपए है। वहीं पेट्रोल की बात करें तो 7 साल पहले पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर के करीब था जो अब 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।