नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में देश की विकास दर 1.6 फीसद पर रही। लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसद का संकुचन दर्ज किया गया। केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह कहा गया है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में देश की विकास चार फीसद पर रही थी।
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में GDP 38.96 लाख करोड़ रुपये पर रही। वित्त वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही में GDP 38.33 लाख करोड़ रुपये पर रही। यह सालाना आधार पर 1.6 फीसद की वृद्धि को दिखाता है।
वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही का आंकड़ा तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) से बेहतर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में देश की विकास दर में 0.5 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में विकास दर तीन फीसद पर रही थी।