Asus Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
394

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने हाल ही में Zenfone 8 सीरीज के तहत Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द इस सीरीज के दोनों डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जेनफोन 8 और जेनफोन 8 फ्लिप का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। हालांकि, इस सपोर्ट पेज से लॉन्चिंग तारीख की जानकारी नहीं मिली है।

संभावित कीमत: कंपनी ने यूरोप में जेनफोन 8 की कीमत 599 यूरो (करीब 53,293 रुपये) और जेनफोन 8 फ्लिप की कीमत 799 यूरो (करीब 71,000 रुपये) रखी है। उम्मीद है कि इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत भारत में 50,000 से 60,000 रुपये के बीच रखी जाएगी।

Asus Zenfone 8 की स्पेसिफिकेशन:आसुस जेनफोन 8 स्मार्टफोन में 5.9 इंच का एफएचडी प्लस सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

जेनफोन 8 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित ZenUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64MP सोनी का IMX686 सेंसर और दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Asus ZenFone 8 Flip के फीचर:आसुस ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में 6.67 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : कंपनी ने जेनफोन 8 फ्लिप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका उपयोग फ्रंट और बैक के लिए किया जा सकता है। इसमें यूजर्स को पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।