Poco X3 Pro ऑफर्स के साथ 800 रुपये से कम में खरीदने का मौका

0
342

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Electronics Sale का आयोजन किया गया है। इस दौरान Poco X3 Pro को भारी कटौती के साथ खरीदा जा सकता है। Poco X3 Pro फोन को मार्च महीने के अंत में भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। Poco X3 Pro को एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है। सभी ऑफर्स के साथ इस फोन को 800 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे ऑफर की डिटेल्स।

Poco X3 Pro की कीमत और ऑफर्स:इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इन दोनों ही वेरिएंट्स के साथ 14,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर यूजर अपना पुराना फोन एक्सचेंज करता है और वो पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें फोन का बेस वेरिएंट 4,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका हाई-एंड वेरिएंट 6,399 रुपये में खरीदा जा सकता है।

कार्ड ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, इसी बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के EMI ट्रांजेक्शन पर 12 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। फोन को नो कॉस्ट EMI और स्टैंडर्ड EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। नो कॉस्ट EMI के तहत न्यूनतम EMI 3,167 रुपये की होगी। वहीं, स्टैंडर्ड EMI के तहत न्यूनतम EMI 718 रुपये की होगी।

Poco X3 Pro के फीचर्स: Poco X3 Pro में ड्यूल-सिम स्लॉट्स दिए गए हैं। यह MIUI 12 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका डायनेमिक रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्ववाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसपी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है।