नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने लगातार तीसरे महीने सक्रिय उपभोक्ता जोड़ने में जियो को पछाड़ दिया है। एयरटेल ने फरवरी में 3.7 मिलियन सक्रिय उपभोक्ताओं को जोड़कर अपनी कुल सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या 340 मिलियन कर ली है, जो की एयरटेल के कुल उपभोक्ताओं का 34.6% हिस्सा हैं।
इसके विपरीत जियो ने फरवरी माह में अपने 0.2 मिलियन सक्रिय उपभोक्ता खोए हैं, जिससे इस कंपनी का सक्रिय उपभोक्ताओं का आँकड़ा घट कर 324 मिलियन ही रह गया है। इस कारण कंपनी के कुल उपभोक्ताओं में सक्रिय उपभोक्ताओं का हिस्सा घट कर 33% ही रह गया है, दूरसंचार नियामक द्वारा जारी नवीनतम उपभक्ताओं के डाटा पर आधारित विश्लेषण में यह बात सामने आई है।
घाटा झेल रही दूरसंचार कंपनी वी ने फरवरी माह में – पिछले 30 महीनों में से केवल दूसरी बार – अपने कुल उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा दर्ज किया है, लेकिन जियो की ही तरह अपने सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या में 0.2 मिलियन का घाटा दर्ज किया है जिससे इस कंपनी के सक्रिय उपभोक्ताओं का आँकड़ा 256 मिलियन ही रह गया है, जो की कुल उपभोक्ताओं का 26.1% हिस्सा है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा जारी सक्रिय अर्थात ‘विज़िटर लोकेशन रजिस्टर’ डाटा एक प्रमुख मापदंड है जो यह बताता है की किसी भी दूरसंचार कंपनी के कितने उपभोक्ता उस कंपनी के मोबाइल नेटवर्क का असल में इस्तेमाल कर रहे हैं। नवीनतम ‘विज़िटर लोकेशन रजिस्टर रेश्यो की सूची में सबसे ऊपर एयरटेल का नाम है 97.47% पर, वही वी का विज़िटर लोकेशन रजिस्टर रेश्यो 90.61% है और जियो का सबसे कम 78.16% है।
भारती एयरटेल ने फरवरी में सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या में अपने पहले स्थान को जियो के मुकाबले और मज़बूत किया है, और साथ ही मोबाइल ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या में भी 40 बीपीएस की बढ़त दर्ज करते हुए सक्रिय उपभोक्ताओं का हिस्सा 28.4% फरवरी में कर लिया है। वहीं जियो की मोबाइल ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या में 30 बीपीएस की घटत देखने को मिली है जिससे उसके सक्रिय उपभोक्ताओं का हिस्सा 49.8% रह गया है जो की जियो के कमर्शियल लांच के बाद पहली बार 50% से कम दर्ज हुआ है।