खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में 1.23% घटकर 4.29 प्रतिशत रही

0
503

नयी दिल्ली। सब्जी, अनाज और अन्य खान-पान के सामान सस्ते होने से रिटेल महंगाई अप्रैल में घटी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की रिटेल महंगाई मापने वाला कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) 4.29% पर आ गया, जो मार्च में चार महीने के सबसे ऊंचे स्तर 5.52% पर था।

रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में सब्जी के दाम 14.18% कम हुए। अनाज के दाम 2.96% और चीनी के 5.99% घटे। वहींं, कोरोना के चलते नॉन वेज आइटम की डिमांड ज्यादा रही, जिससे मीट, मछली, अंडा सहित तेल और घी के दाम 26% तक बढ़े। इसके अलावा फल भी 9.81% महंगे हुए। नेशनल स्टैस्टिकल्स ऑफिस द्वारा जारी डेटा के मुताबिक फ्यूल और लाइट कैटेगरी भी इस महीने 7.91% महंगा हुआ।

रिटेल महंगाई दर रिजर्व बैंक (RBI) के तय दायरे 4% (+/-2%) में ही है। खास बात यह है कि महंगाई दर लगातार 5वीं बार RBI के दायरे में रही। इसकी मुख्य वजह खाद्य यानी खाने-पीने की महंगाई रही जो अप्रैल में घटकर 2.02% रही। मार्च में यह 4.87% थी।