Samsung Galaxy S20 FE 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
448

नई दिल्ली। सैमसंग ने चुनिंदा मार्केट्स में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE 4G लॉन्च कर दिया है। जर्मनी, मलेशिया और वियतनाम में लॉन्च हुए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन मॉडल नंबर SM-G780G के साथ आता है। इससे पहले कंपनी ने SM-G780F मॉडल नंबर के साथ ऑरिजिनल गैलेक्सी एस20 FE वेरियंट लॉन्च किया था। लेकिन पुराना फोन स्नैपड्रैगन की जगह एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर के साथ आता है। नया गैलेक्सी एस20 FE 4G पिछले साल भारत में लॉन्च हुए ग्लोबल वेरियंट के जैसा ही है।

Samsung Galaxy S20 FE 4G: कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 4G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 MYR (करीब 41,300 रुपये) है। फोन को मलेशिया में सैमसंग के ऑफिशल रिटेल पार्टनर Shopee पर ब्लू, ऑरेंज और वॉयलट कलर में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा हैंडसेट जर्मनी और वियतनाम में भी उपलब्ध है। सबसे पहले Android Headlines ने इस बारे में जानकारी दी।

Samsung Galaxy S20 FE 4G: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 4G में चिपसेट के अलावा सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं। नए मॉडल में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम दिए गए हैं। नए वेरियंट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 4G को पावर देने के लिए 25वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी दी गई है। नए फोन का डाइमेंशन 159.8×74.5×8.4 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।