कोटा। शादी-समाराेह में मेहमानों की सूची में जिसका नाम होगा वही एंट्री करेंगे। विवाह समाराेह में आयाेजक स्थल के बाहर 31 लाेगाें की सूची लगेंगी। सबसे बड़ी बात है कि इस आयाेजन में आने वाला व्यक्ति सबसे पहले लिस्ट में अपना नाम देखेगा और समाराेह में एंट्री ले सकेगा।
एक लाख रुपए का जुर्माना: 31 जनाें से अधिक काे लोगों को शामिल किया ताे एक लाख रुपए का जुर्माना देना हाेगा। यही नहीं मैरिज गार्डन संचालक से भी एक लाख रुपए वसूले जाएंगे। निगरानी शिक्षक से लेकर अफसर और अन्य सरकारी कर्मचारी करेंगे। इस संबंध में कनवास एसडीएम राजेश डागा ने अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत निर्देश दिए हैं। साथ ही आयाेजकाें से काेविड-19 की पालना करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इन दिनाें बड़ी संख्या में विवाह समाराेह हो रहे हैं। माॅनिटिरिंग के लिए शिक्षकाें से लेकर बीएलओ, एलडीसी, पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगा दी है।
मैरिज गार्डन संचालक पर भी लगेगा जुर्माना: विवाह समाराेह में शामिल हाेने वाले 31 जनाें की सूची विवाह समाराेह स्थल के बाहर लिस्ट चिपकाई जाएगी। इस सूची के अलावा यदि अन्य काेई व्यक्ति विवाह समाराेह में शामिल हाेता है ताे उसकी सूचना तत्काल एसडीएम, तहसीलदार, थानाधिकारी, संबंधित पीईईओ काे देनी हाेगी। इसमें विभागीय नियमानुसार कार्रवाई हाेगी। संबंधित ड्यूटी प्रभारी शादी कार्यक्रम के बाद ही विवाह स्थल काे छाेड़ेंगे। इसकी रिपाेर्ट भी उच्चाधिकारियाें काे भिजवाएंगे।
कनवास के एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि काेराेना-19 की स्थिति काे देखते हुए शादियाें काे लेकर निर्देश दिए हैं। यदि इसमें 31 से अधिक व्यक्ति समाराेह में मिलते हैं ताे एक लाख रुपए का जुर्माना आयाेजक और एक लाख मैरिज गार्डन संचालक से वसूला जााएगा।