वैश्विक संकेतों से सोने में सुधार, चांदी 41,000 पार

0
590

वैश्विक बाजार में सोने के भाव 10 माह के उच्च स्तर पर चले जाने का असर सोने -चांदी की कीमतों पर पड़ा

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में सोने का भाव 10 माह के उच्च स्तर पर चले जाने और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से लिवाली बढ़ने के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपये सुधरकर 30,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर हो गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढालने वालों की ओर से मांग समर्थन बढ़ने से चांदी भी 700 रुपये चढ़कर 41,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय हाजिर बाजारों में स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ओर से बढ़ी मांग और उत्तर कोरिया को लेकर तनाव कम होने से वैश्विक बाजार में सोने के भाव 10 माह के उच्च स्तर पर चले जाने का असर स्थानीय बाजार में दिखा।

न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.97% चढ़कर 1,320 डालर प्रति औंस और चांदी 0.86% सुधरकर 17.54 डालर प्रति औंस पर चल रही। दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाला सोना दोनों 150 रुपये की चढ़कर क्रमशः 30,200 रुपये और 30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले दो दिन में इसमें 400 रुपये की गिरावट आई थी।

हालांकि गिन्नी का भाव 24,600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।  सोने की तरह चांदी हाजिर कीमत 700 रुपये सुधरकर 41,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी की कीमत 565 रुपये चढ़कर 39,780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये तथा बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।