Oppo A53s 5G स्मार्टफोन भारत में 27 अप्रैल को होगा लॉन्च

0
407

नई दिल्ली। ओप्पो का नया 5जी स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कह दिया है Oppo A53s 5G की लॉन्चिंग भारत में 27 अप्रैल को होगी। Oppo A53s 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा जो कि एक 5जी प्रोसेसर है। फोन का टीजर ‘big on memory, high on speed’ स्लोगन के साथ जारी किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है फोन के साथ अधिक स्टोरेज के साथ रैम और बढ़िया प्रोसेसर मिलेगा।

Oppo A53s 5G की कीमत: Oppo A53s 5G को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। ऐसे में यह सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन हो सकता है। रियलमी ने हाल ही में Realme 8 5G को भारत में लॉन्च किया है जो कि फिलहाल सबसे सस्ता 5जी फोन है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। Oppo A53s 5G की लॉन्चिंग 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी।

Oppo A53s 5G की स्पेसिफिकेशन:टीजर के मुताबिक Oppo A53s 5G को मीडियाटेक Dimensity 700 के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसके साथ फ्लैश लाइट भी मिलेगी। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी होगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कहा जा रहा है कि यह फोन पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हुए Oppo A53 5G से काफी अलग होगा। बैक पैनल की डिजाइन भी बदलेगी और प्रोसेसर भी अलग होगा।

बता दें कि Oppo A53 5G में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Dimensity 720 (MT6853V) प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि 4जी वेरियंट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन Android 10 के साथ ColorOS 7.2 पर काम करता है। फोन 4GB/128GB और 6GB/128GB के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है।