सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 4G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
431

नई दिल्ली। कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपना सबसे खास स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE 4G ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी S20 FE 5G वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया था।

स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4G में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें पंच-होल कटआउट दिया गया है। साथ ही इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलेगा।

कैमरा सेक्शन
कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12MP का वाइंड एंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
Samsung Galaxy S20 FE 4G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ वाई-फाई, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy S20 FE 4G की कीमत
Samsung Galaxy S20 FE 4G की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक्स की मानें तो इसकी कीमत 630 EUR यानी करीब 57,100 रुपये रखी जा सकती है।