कोटा व्यापार महासंघ की व्यापारियों से सुबह 9 बजे बाजार खोलने की अपील

0
957

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ ने सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों से बाजारों को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक खोलने की अपील की है, ताकि बाजार में अनावश्यक भीड न हो ।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा है कि शहर में तेजी से फेल रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने आज से शाम 6:00 से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। उन्होंने शहर के सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों से अपील की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए वे अपने प्रतिष्ठान सुबह 9:00 बजे खोलें। क्योंकि बाजारों का समय कम करने से भीड़ कम नहीं होगी। बल्कि और ज्यादा तादाद में लोग आएंगे।

जल्दी बाजार खुलने से दुकानो का समय जितना ज्यादा होगा, ग्राहक उतनी ही तसल्ली से खरीदारी कर सकेगा। उससे बाजार में भीड़ भी एकत्रित नहीं होगी और ना ही कोरोना गाइडलाइन का अपमान होगा।

जैन एवं माहेश्वरी ने कहा कि हम सभी की कोरोना गाइडलाइन के तहत जो भी जिम्मेदारियां बनती है जैसे- कस्टमर ने मास्क पहना हो, आपने उनके हाथों को सैनिटाइज किया हो, ग्राहकों में उचित दूरी हो। सभी कोरोना गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना करें।