कमजोर उठाव से रामगंजमंडी में धनिया 50 रुपये ढीला रहा

0
486

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की करीब 20000 बोरी की आवक रही। कमजोर उठाव से धनिया 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका।कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत से ही कही समान तो कही 50 से 75 रुपये की मंदी के साथ खुले थे। जो दोपहर लंच के बाद समान पोजिशन पर बने हुए नजर आए।

लेवाली शुरुआत में कमजोर रही, लेकिन बाद में अच्छी नजर आई। आज पुराने मालों में बाजार तेज दिखाई दिए। एवरेज मालों में बाजार 50 से 75 रुपये के घटबढ़ के साथ बने रहे। ऑल-ऑवर बाजार 50 रुपये की मंदी के साथ बंद हुए। जिन्सों के भाव इस प्रकार रहे-

बादामी धनिया 6000/6200 चालू ईगल 6300/6650 बेस्ट ईगल धनिया 6700 /7000 स्कूटर धनिया 7200/7500 ग्रीन रंगदार 8000/15700 लहसुन 4800/6200 मेथी 5200/5400 कलौजी 16500/17300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 6000/6250 अलसी 6300/6400 तारामीरा 4700/500 चना 4600/4725 उड़द बेस्ट 5000/6800 मसूर 5300/5500 गेहू 1700 से 1850 ज्वार 4700/4900 ईसबगोल 9000/9500 रुपये प्रति क्विंटल।