नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे लोकल ट्रेन के साथ लंबी दूरी की भी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। आरक्षित श्रेणी की यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद, एर्नाकुलम-पटना, अहमदाबाद-सुल्तानपुर, अहमदाबाद-पटना व अहमदाबाद-गोरखपुर के बीच चलेगी।
ट्रेन संख्या 02438/02437 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद-निजामुद्दीन (Train number 02438/02437 Nizamuddin-Secunderabad-Nizamuddin) साप्ताहिक राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल होगी। यह ट्रेन (02438) निजामुद्दीन से सिकंदराबाद के लिए प्रत्येक रविवार को 4 अप्रैल से चलेगी। निजामुद्दीन से दोपहर 3:35 बजे रवाना होगी। सिकंदराबाद से निजामुद्दीन के लिए प्रत्येक बुधवार को 7 अप्रैल से चलेगी। मार्ग में यह विशेष ट्रेन झांसी, भोपाल, नागपुर, बल्लारशाह व काजीपेठ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 06359/06360 एर्नाकुलम-पटना- एर्नाकुलम (Train no 06359/06360 Ernakulam-Patna- Ernakulam) के बीच चलेगी। यह ट्रेन (6359) एर्नाकुलम से पटना के लिए 1 मई से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वापसी दिशा में (06360) पटना से प्रत्येक मंगलवार को 4 मई से चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद (Train number 09403/09404 Ahmedabad-Sultanpur-Ahmedabad) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल चलेगी। अहमदाबाद से सुल्तानपुर के लिए यह ट्रेन 13 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वापसी दिशा में 09404 सुल्तानपुर से अहमदाबाद के लिए प्रत्येक बुधवार को 14 अप्रैल से चलेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी साबरमती, महीशाना, पालनपुर, आबू रोड़, फालना, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़ व मुशाफिरखाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
11 से हर रविवार चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन
एक अन्य ट्रेन 09421/09422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद (Train 09421/09422 Ahmedabad-Patna-Ahmedabad) के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट 11 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से चलेगी। वापसी दिशा में 09422 पटना से अहमदाबाद के लिए प्रत्येक मंगलवार को 13 अप्रैल से चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन बीना, सागोर, दमोह, कटनी मरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, काशी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन संख्या 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद के बीच चलेगी।
ट्रेन संख्या 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट (Train number 19409 Ahmedabad-Gorakhpur Superfast) 15 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 17 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को गोरखपुर से सुबह 5 बजे चलेगी। साबरमती, मेसहाना, पालनपुर, आबू रोड़, फालना, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर, जयपुर, दौसा, बांदीकुईं, भरतपुर, अछनेरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, सिकंदरा राव, कासगंज, गंजडुडवारा, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनबरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गौंडा, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।