CBI ने CGST अधीक्षक समेत 4 लोगों को रिश्वत के मामले में किया गिरफ्तार

0
1726

मुंबई। महाराष्ट्र में रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। रिश्वतखोरी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने दक्षिण मुंबई के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) अधीक्षक और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल हैं।

सीबीआई ने जानकारी दी कि मुंबई और दिल्ली में शुक्रवार को उक्त आरोपी व्यक्तियों के आवास और कार्यालय सहित छह परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें लगभग 30 लाख रुपये नकद और विभिन्न दस्तावेजों में बरामदगी हुई।

सीबीआई ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों को 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अधीक्षक पर आरोप है कि उसने टैक्स न भरने को लेकर शिकायतकर्ता से मोटी रकम घूस के तौर पर ली थी।