नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी हॉनर ने अपने नए स्मार्टफोन हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Honor Smartphone को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है और यह फोन एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है, आइए आपको फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Specifications: डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाले हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 4.0 पर काम करता है। फोन में 6.57 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
कैमरा: इस Honor Mobile फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल, अपर्चर एफ/1.9 है। साथ में 8 मेगापिसक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है, अपर्चर एफ/2.4, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है।
कनेक्टिविटी: फोन में 5G, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी गई है।
बैटरी: फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.12×74.1×7.64 मिलीमीटर और वजन 169 ग्राम है।
Price: बता दें कि कंपनी ने फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे हैं, ब्लू, ब्लैक और सिल्वर। इस फोन के लग्जरी एडिशन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 33,380 रुपये) है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन (लगभग 36,600 रुपये) है।