पुलिस अफसर सचिन वाझे की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 25 मार्च तक NIA कस्टडी में भेजा

0
337

मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार पाए जाने की जांच के सिलसिले में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को रविवार को एक अदालत में पेश किया। इसके बाद, कोर्ट ने वाझे को 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि वाझे को स्थानीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद दक्षिण मुंबई में स्थित एक अदालत लाया गया। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने 25 फरवरी को कार्मिकल रोड के निकट अरबपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी कार खड़ी करने में कथित संलिप्तता के लिये शनिवार रात वाझे को गिरफ्तार किया था।

दक्षिण मुंबई के कंबाला हिल स्थित एनआईए के कार्यालय ने वाझे को शनिवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया था। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए के अधिकारियों ने करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाझे को भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया।

एक स्कॉर्पियो दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास 25 फरवरी को खड़ी मिली थी। इस गाड़ी में जिलेटिन की कुछ छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। वाझे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं। वह ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में भी आरोपों का सामना कर रहे हैं।

स्कॉर्पियो हिरन की थी। हिरन पांच मार्च को ठाणे जिले में मृत पाए गए थे। महाराष्ट्र आतंकवाद-निरोधक दस्ता (एटीएस) हिरन की मौत के मामले की जांच कर रहा है। हिरन का शव मिलने के कुछ दिन बाद एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।