समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 15 मार्च से, किसानों का ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

0
744


कोटा। काेराना के बाद पहली बार अब सरकारी कांटाें पर गेहूं की खरीद हाेगी। संभवतया 15 मार्च से हाड़ाैती में सभी जगह पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू हाे जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हाे गई हैं। टेंडर किए जा रहे हैं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हाे गए हैं। इनके टाेकन भी जल्द जारी किए जाएंगे।

एफसीआई के डिवीजनल मैनेजर निपुण तिरखा ने बताया कि गेहूं 1975 रुपए क्विंटल के भाव में खरीदा जाएगा। एक किसान से अधिकतम 120 क्विंटल गेहूं खरीदा जाएगा। एक दिन में एक किसान काे दाे से ज्यादा टाेकन नहीं मिलेंगे।

किसान एफसीआई की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए नाम, कैटेगरी, माेबाइल नंबर, पैन संख्या, बैंक खाता संख्या, जमीन का विवरण भी डालना हाेगा। किसान इस बात का ध्यान रखें कि जिस राजस्व जिले में गेहूं बेचना चाहते हैं। उसी जिले का काेड भरें।

5.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदेगी एफसीआई : हाड़ाैती में कुल मिलाकर 5.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं एफसीआई खरीदेगी। इसमें सबसे ज्यादा काेटा जिले में 2 लाख मीट्रिक टन हाेगा। इसके बाद बूंदी में 1.96 लाख मीट्रिक टन, बारां में 70 हजार मीट्रिक टन और बारां में 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जाएगा, जबकि हाड़ाैती में इस बार गेहूं की पैदावार काफी अच्छी है।