अप्रैल से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, अनारक्षित टिकट काउंटर खोलने के निर्देश

    0
    1390

    कोटा। कोटा सहित पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में अप्रैल में लोकल ट्रेनें चल सकती है। पश्चिम मध्य रेलवे के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) सुधीर श्रीवास्तव ने कोटा सहित तीनों मंडलों में अनारक्षित टिकट बिक्री के लिए यूटीएस काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण 23 मार्च 2020 से लॉकडाउन लगा दिया गया था।

    इसके कारण इंडियन रेलवे में ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे की 90 ट्रेनें भी शामिल थी। कोटा मंडल से होकर पास होने वाली और चलने वाली लगभग 17 ट्रेने भी बंद कर दी गई थीं। अब साढ़े 11 महीने बाद अनारक्षित ट्रेनों को चलाए जाने के संकेत मिले हैं।

    पश्चिम मध्य रेलवे के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा सुधीर श्रीवास्तव ने कोटा, भोपाल और जबलपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि मंडल में उपलब्ध स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली का कार्य संचालन सुचारू रूप से हो सके इसके लिए प्रत्येक स्टेशन पर कम से कम एक एक काउंटर अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध करवाया जाएं।

    कोटा रेल मंडल में रोजाना 85626 यात्री अनारक्षित
    कोटा रेल मंडल मैं पूर्व में रोजाना 85626 यात्री अनारक्षित टिकट लेकर ट्रेनों में यात्रा करते थे। इससे रेलवे को रोजाना 41 लाख का राजस्व मिलता है। कोटा रेलवे स्टेशन से रोजाना 4499 यात्री रोजाना यात्रा करते थे। जिससे रेलवे को1,22 लाख रुपए का राजस्व मिलता था।

    कोटा रेल मंडल में ये लोकल ट्रेन चलेंगी
    कोटा आगरा फोर्ट, कोटा झालावाड़, कोटा बड़ौदा, कोटा बीना, सवाई माधोपुर मथुरा, बयाना मथुरा, बयाना जमुना ब्रिज, कोटा झालावाड़, कोटा नीमच, कोटा झालावाड़, मथुरा रतलाम।

    सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस खोल दिए गए हैं। इन केंद्रों से प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री भी की जा सकेगी। पैसेंजर ट्रेनों के बारे में मुख्यालय ने प्रस्ताव मांगा था। जैसे ही आदेश मिलेगा पैसेंजर ट्रेनें शुरू कर दी जाएगी।