जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी

0
796

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन की फरवरी में हुई परीक्षा की फाइनल आंसर-की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी है। सैकंड सेशन की परीक्षा 15 मार्च से हाेगी। इस साल पहली बार जेईई मेन की परीक्षा साल में चार बार हाेगी। इसमें से बेस्ट स्काेर के आधार पर ऑल इंडिया मेरिट बनेगी।

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डॉ. साधना पाराशर ने स्पष्ट किया है कि फरवरी सत्र के बाद अप्रैल व मई सेशन के ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी जल्द घाेषित की जाएगी। आवेदन का अवसर खत्म होने के बाद फाॅर्म में करेक्शन करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी किसी भी अपडेट जानकारी के लिए एनटीए या जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

अगले तीन सत्रों की परीक्षा तिथियां: जेईई-मेन सत्र-2 में बीटेक के लिए पेपर-1 की परीक्षा 15,16,17 व 18 मार्च को होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 6 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। सत्र-3 में बीटेक के लिए पेपर-1 की परीक्षा 27, 28, 29 व 30 अप्रैल को होगी, जिसके लिए आवेदन की तिथि जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

एनटीए की अधिकृत ‘आंसर-की’ ही देखें
एनटीए ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति या संस्थान एनटीए द्वारा जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है, इसलिए विद्यार्थी गलत सूचनाओं से बचें। विभिन्न संस्थान वेबसाइट पर ‘आंसर-की’ जारी करके परीक्षार्थियों को भ्रमित कर देते हैं, जबकि एनटीए की आधिकारिक ‘आंसर-की’ का स्कोर ही मान्य होगा।