गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन, भंसाली-आलिया की मुश्किलें बढ़ी

0
608

नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी एक बार फिर विवादों में पड़ गई हैl कमाठीपुरा के निवासियों ने फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया हैl इसके पीछे उन्होंने कारण दिया है कि फिल्म में कमाठीपुरा एरिया का चित्रण गलत तरीके से किया गया हैl संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी विवादों में हैl इसके पहले उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ विवादों में रह चुकी हैl

मीडिया की खबरों के अनुसार फिल्म में आलिया भट्ट को कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की प्रमुख दर्शाया गया हैl अब इस बात का विरोध कमाठीपुरा के निवासियों ने किया हैl कमाठीपुरा के कुछ लोगों ने इसे मुंबई का रेड लाइट एरिया बताने पर शर्मिंदगी जाहिर की हैl

मीडिया में जारी किए गए वक्तव्य के अनुसार निवासियों को लगता है कि कमाठीपुरा में रह रहे लोगों की 200 वर्षों के इतिहास को संजय लीला भंसाली ने मलिन किया है और उनकी भावनाओं को भी आहत किया हैl उन्होंने यह भी कहा कि बहुत कड़ी मेहनत करके यहां के लोगों ने दाग हटाने का प्रयास किया है लेकिन अब एक बार फिर उनकी प्रतिमा मलीन हो रही हैl

स्टेटमेंट में कहा गया है,’ आलिया भट्ट की आगामी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं और 200 वर्ष के कमाठीपुरा के इतिहास को मलिन कर रहे हैl यह बहुत ही शर्मनाक है और कमाठीपुरा के निवासियों की भावनाएं आहत हुई हैl कमाठीपुरा से जुड़े नाम के दाग को हटाने के लिए यहां के लोगों ने कड़ी मेहनत की है और यह फिल्म यहां के वर्तमान और भविष्य की जनरेशन को खराब करेगीl संजय लीला भंसाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कमाठीपुरा के लोग करने वाले हैंl उनपर आरोप लगा है कि वह दूसरों की तकलीफों की चिंता किए बगैर पैसा बनाने में लगे हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म जल्द रिलीज होनेवाली हैंl