दिल्ली-मुंबई रूट पर 2024 तक 160 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

    0
    1099
    file photo

    कोटा। कोरोना समाप्त होते ही सभी रूट की पैसेंजर ट्रेन में चलने लगेंगी। दिल्ली-मुंबई रूट पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन 2024 तक दौड़ने लगेगी। देहरादून सहित जिन ट्रेनों का टाइम बदला है, उसे पुराने समय पर चलाने की रेलवे की फिलहाल कोई योजना नहीं है। यह बात पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने गंगापुर कोटा सेक्शन के निरीक्षण के बाद कोटा में मीडिया से बातचीत करते हुए कही।

    कोटा डकनिया स्टेशन के विस्तार के बारे में कहा अभी आईआरएसडीसी से चर्चा चल रही है। शीघ्र प्लान फाइनल कर काम शुरू किया जाएगा। इस दौरान डीआरएम पंकज शर्मा, एडीआरएम, सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल, सीनियर डीओएम तुषार सारस्वत आदि अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने गंगापुर सिटी से कोटा रेलखंड का निरीक्षण किया।

    मेमो ट्रेन चलाई जाएगी
    जीएम ने कहा जहां तक छोटे रेलवे स्टेशनों पर ठहराव समाप्त करने का प्रश्न है उन स्थानों के यात्रियों के लिए मेमो ट्रेन चलाई जाएगी। जो कई फेरे करेगी। इससे छोटे व मध्यम श्रेणी के रेलवे स्टेशनों, उनके आसपास रहने वाले ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।