नई दिल्ली। Oppo भारत में अपनी F19 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिए Oppo F19 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर बने बैनर के मुताबिक, F19 Pro स्मार्टफोन को 8 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो द्वारा इसी दिन F19 Pro+ 5G हैंडसेट भी लॉन्च किए जाने की खबर है। इस बैनर से स्मार्टफोन की पहली झलक भी मिली है।
ओप्पो एफ19 प्रो में फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी। रियर पैनल पर एक क्वाड-कैमरा सेटअप होगा। इससे पहले ओप्पो एफ19 सीरीज के इन दोनों डिवाइसेज़ की डीटेल्स भी लीक हो चुकी हैं। आइये जानते हैं ओप्पो एफ19 सीरीज के लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
Oppo F19 सीरीज भारत में 8 मार्च को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट बैनर से इस सीरीज के डिजाइन का खुलासा भी हुआ है। बैनर इमेज के मुताबिक, एफ19 प्रो में एक फ्लैट-स्क्रीन दी जाएगी। इसमें नीचे की तरफ थोड़े मोटे बेज़ल होंगे। जबकि डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ बांये कोने पर एक होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट से खुलासा हुआ है कि फोन में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। बैनर से यह भी खुलासा हुआ है कि ओप्पो एफ19 प्रो स्मार्टफोन AI Colour Portrait Video मोड के साथ आएगा।
OPPO F19 Pro: स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो एफ19 प्रो में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले होने का पता चला है। इस स्मार्टफोन में एक पंच-होल कटआउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। ओप्पो के इस फोन में 30 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4310mAh बैटरी दी जाएगी।
डिवाइस में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी के लिए एफ19 प्रो में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा।बात करें ओप्पो एफ19 प्रो की कीमत की तो टिप्स्टर सुधांशु ने खुलासा किया था कि एफ19 प्रो को भारत में 20 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।