दिल्ली सर्राफा/ ग्लोबल मार्केट में तेजी से सोना-चांदी की कीमतें बढ़ी

0
417

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की हाजिर कीमत में सोमवार को मजबूत वृद्धि देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने के मूल्य में 241 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस तरह दिल्ली में सोने का भाव 45,520 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। विश्लेषकों के मुताबिक दुनियाभर में सोने-चांदी के भाव में तेजी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में भी सोने एवं चांदी के दाम में यह तेजी देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में यानी शुक्रवार को हाजिर बाजार में सोने का भाव (Gold Price) 45,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 781 रुपये की तेजी के साथ 68,877 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,096 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में रिकवरी और रुपये में मजबूती की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 241 रुपये का उछाल देखने को मिला।” सिक्योरिटीज के मुताबिक मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 16 पैसे की मजबूती देखने को मिली।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वैश्विक बाजार में सोना 1,753 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी की कीमत 26.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

सोना वायदा : एमसीएक्स पर शाम 05:22 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 89 रुपये यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 45,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इसी तरह जून, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 132 रुपये यानी 0.29 फीसद के उछाल के साथ 46,001 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी वायदा : शाम 05:27 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 672 रुपये की तेजी के साथ 69,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, जुलाई 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 869 रुपये के उछाल के साथ 70,620 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।