नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) कुछ फीचर्स पर काम कर रहा है, जो जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा Super Follows (सुपर फॉलोज) नाम के फीचर की हो रही है। इस फीचर की खासियत होगी कि अब आप ट्विटर के जरिए पैसे भी कमा सकेंगे। इसके अलावा एक अन्य फीचर Twitter Communities (ट्विटर कम्यूनिटीज) का है। आइए जानते हैं इन दोनों ही फीचर्स के बारे में:
क्या है सुपर फॉलो
सुपर फॉलो फीचर के जरिए ट्विटर यूजर्स अपने फॉलोअर्स से एक्सक्लूसिव या खास कॉन्टेंट के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं। यानी सुपर फॉलोअर बनने के लिए अगर कोई पैसे देगा तो उसे बोनस ट्वीट्स, न्यूजलेटर का सब्सक्रिप्शन और कम्यूनिटी ग्रुप का एक्सेस जैसे सुविधाएं मिल सकती हैं। इसे उदाहरण के रूप में समझें तो किसी नए या अपकमिंग प्रोडक्ट की जानकारी देने के लिए टिप्सटर ट्विटर पर पैसे चार्ज कर सकते हैं।
ट्विटर ने इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि सुपर फॉलो करने पर आपको सपोर्टर का बैज, सब्सक्राइबर-केंद्रित न्यूजलेटर, एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट, डील्स व डिस्काउंट और कम्यूनिटी एक्सेस दिया जाएगा। इसके लिए यूजर को $4.99 (करीब 365 रुपये) हर महीने चार्ज देना होगा। आप जब चाहें यह सब्सक्रिप्शन बंद भी कर सकेंगे। ट्विटर का कहना है कि इसके जरिए कॉन्टेंट क्रिएटर और पब्लिशर्स को अपने फैन्स और फालोअर्स से सीधे तौर पर कमाई हो सकेगी।
क्या होगा ट्विटर कम्यूनिटीज?
ट्विटर कम्यूनिटीज एक तरह से फेसबुक ग्रुप्स की तरह होगा। यूजर्स अपनी दिलचस्पी के हिसाब से इन कम्यूनिटीज को बना सकेंगे और ज्वाइन कर सकेंगे। ट्विटर का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपनी पसंद के विषय पर एक साथ ज्यादा ट्वीट मिल सकेंगे। Twitter ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि नए फीचर्स कब तक आ जाएंगे।