बिजली की प्रस्तावित टैरिफ को रोका जाए, लोकसभा अध्यक्ष से मिले व्यापारी एवं उद्यमी

0
592

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ एवं हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज लोकसभा अध्यक्ष एवं सांसद ओम बिरला से भेटकर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली उपभोक्ताओं पर नए बिजली टैरिफ प्लान के नाम पर प्रस्तावित भारी शुल्क वृद्धि को रुकवाने की अपील की है।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि वर्तमान में बिजली के बिलो में जो स्थाई शुल्क 400 रुपये लोड के नाम पर लगकर आता है। उसे अब ज्यादा लोड होने पर 80 रुपये प्रति किलो वाट किए जाने का प्रावधान रखा गया है। इससे आम उपभोक्ताओं पर 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक प्रति यूनिट अतिरिक्त शुल्क वृद्धि का नुकसान होने का अनुमान है। यह बात सभी उपभोक्ताओं पर डाले जाने की विभाग की तैयारियां चल रही है।

उन्होंने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इस तरह की सूचना 30 जनवरी के समाचार पत्रों में जारी कर की गई है। महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष एवं सांसद ओम बिरला से आग्रह किया कि पहले ही शहर का हर व्यक्ति बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी एवं कई तरह के चार्ज लगा दिए जाने से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। अगर यह कानून लागू हो जाता है तो आमजन का जीना दुश्वार हो जाएगा। तुरंत प्रभाव से इसे रोका जाना चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष एवं सांसद ओम बिरला ने तुरंत प्रभाव से उसी समय राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रिवाइवल कमीशन के चेयरमैन श्रीमंत पांडे से दूरभाष पर वार्ता कर विराट जनहित को देखते हुए इस नए प्रावधान को लागू करने से तुरंत रोके जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ताओं पर इससे भारी भार पड़ेगा। अतः इसे किसी भी हालत में लागू नहीं किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष नवीन मित्तल, गजेंद्र यादव, पूर्व महासचिव पंकज जैन, चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला, महासचिव अशोक लड्ढा, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव रमेश आहूजा सहित कई व्यापारिक प्रतिनिधि मौजूद थे।

एक ही तरह के निवेश से बचने का प्रयास
इसी संदर्भ में न्यू माहेश्वरी रेस्टोरेंट छावनी पर आज एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। कोटा व्यापार महासंघ, दी एसएसआई एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने बताया कि एक साल के कोरोना काल ने व्यापार उद्योग जगत को पूरी तरह चौपट कर दिया है। हमारी आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। व्यापारी एवं उद्यमी अपने व्यापार उद्योग को पटरी पर लाने के लिए पूरी तरह हाथ पैर मार रहे हैं। कोरोना काल के अनुभव को देखते हुए व्यापार उद्योग जगत एक ही तरह के निवेश से बचने के लिए अब नई दिशा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने बताया कि उसी के तहत 364 भूखंडों का एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्लान एवं 1000 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित बल्क ड्रग्स पार्क की स्थापना बाबत प्रस्ताव उद्यमियों के प्रयास से रीको द्वारा भारत सरकार को भिजवाया गया है।

बिजली दरों की नई टेरिफ का विरोध
महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इस मुसीबत के समय आम उपभोक्ताओं को लूटने के प्रयास किए जा रहे हैं। अतः सरकार को वर्तमान समय को देखते हुए आम उपभोक्ताओं पर अनावश्यक भार डालने के बजाय राहत देते हुए नई नीतियों के तहत छूट दी जानी चाहिए। कोटा व्यापार महासंघ ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को चेतावनी देते हुए कहा कि यह प्रस्तावित प्रावधान लागू किया गया तो आमजन सड़कों पर उतर जाएगा। किसी भी हालत में नई टेरिफ लागू नहीं होने दी जाएगी।

28 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्ति
महासंघ ने इसी सन्दर्भ में उन्होंने सभी व्यापारियों, उद्यमियों, हॉस्टल व्यवसाइयों एवं आमजन से इस प्रावधान को रुकवाने के लिए एक आपत्ति पत्र राजस्थान विद्युत वितरण आयोग, विनायकम भवन सहकार मार्ग जयपुर को 28 फरवरी तक ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भेजने की अपील की है, ताकि इस नियम को लागू होने से रोका जा सके। इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सचिव इशांत अरोड़ा, निर्वाचित अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन लघु उद्योग भारती के अचल पोद्दार ने भी संबोधित किया।