पेंशन अपडेशन की मांग को लेकर सेवानिवृत्त बैंककर्मी लोकसभा स्पीकर से मिले

0
601

कोटा। आल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन से संबंधित कोटा स्थित सेवानिवृत बैंक कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बिरला से लंबित पेंशन अपडेशन, बढ़ी हुई फैमिली पेंशन के संबंध में आदेश जारी करवाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने 1986 से पूर्व के बैंक सेवनिवृतों की मासिकअनुदान राशि में वृद्धि संबंधी मांगो से अवगत कराते हुए राज्य इकाई के अध्यक्ष तथा महासचिव का हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा। बिड़ला ने प्रतिनिधिमंडल को वित्तमंत्री से बात कर समस्या हल कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में डीएल वर्मा, अशोक जैन, हनुमान गुप्ता, जीएल शर्मा, सुमन दत्त शर्मा, एमएल चौरसिया, एके माहेश्वरी तथा पदम पाटोदी आदि शामिल थे।