सोना हुआ और सस्ता; 48 हजार के पास पहुंचा, जानें चांदी के भाव

0
467

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की कीमतों में गुरुवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 109 रुपये की गिरावट के साथ 48,183 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 48,292 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी की कीमत भी 146 रुपये की गिरावट के साथ 65,031 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। पिछले सत्र में चांदी की कीमत 65,177 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर की कीमतों में मजबूती ओर कॉमेक्स पर भाव कमी से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 109 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली।” वैश्विक बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,840.79 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 25.12 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

सोना वायदा टूटा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 04:34 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम (Gold Price) 75 रुपये यानी 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 48790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 40 रुपये यानी 0.08 फीसद की कमी के साथ 49,076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वहीं, जून में डिलिवरी वाले सोने का भाव 27 रुपये यानी 0.05 की गिरावट के साथ 49,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी वायदा गिरा
मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 201 रुपये यानी 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 66,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं मई, 2021 में अनुबंध वाली चांदी की कीमत में 230 रुपये यानी 0.34 फीसद की कमी देखने को मिल रही थी। मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 67,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।