Realme V15 5G 20 हजार से भी कम में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
622

नई दिल्ली। रियलमी ने कम दाम के 5G मोबाइल सेगमेंट में जोरदार एंट्री मारते हुए 20 हजार से भी कम रुपये में धांसू फीचर्स से लैस Realme V15 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। रियलमी वी15 5जी में MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर, 50W फास्ट चार्जिंग फीचर और 64MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Realme V15 5G के 6 GB RAM+ 128 GB स्टोरेज वेरियंट को चीन में महज 1499 युआन यानी करीब 17,000 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Realme V15 5G price Variants And Price
Realme V15 5G के 6 GB RAM+ 128 GB स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च तो किया गया है करीब 17 हजार रुपये में, लेकिन शुरुआती दिनों में इसकी बिक्री महज 15,800 रुपये में होगी। वहीं फोन के 8 GB RAM+ 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 1999 युआन यानी 22,600 रुपये में लॉन्च किया गया है। रियलमी वी15 5जी फोन को Silber, Blue के साथ ही Gradient कलर में लॉन्च किया है। आगामी 14 जनवरी से इस फोन की बिक्री शुरू होगी।

Realme V15 5G specifications
रियलमी ने अपने किफायती 5जी मोबाइल Realme V15 5G को काफी सारी खूबियों के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले लगा है, जो कि डस्ट और वॉटरप्रूफ है। रियलमी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। रियलमी वी15 5जी के कैमरे के बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ है। रियलमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो कि 4K विडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स से लैस है। रियलमी वी15 5जी में 4,310mAh की बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है।

भारत में जल्द होगा लॉन्च
बीते दिनों भारत में Motorola, OnePlus, Xiaomi, Oppo और Vivo ने 30 हजार रुपये से कम के रेंज में अच्छे 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए है और अब रियलमी ने भी इस सेगमेंट में जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है, जिससे मार्केट में हंगामा होना तय है। जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा और उम्मीद है कि रियलमी के इस नए 5जी फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी।