- यह नया टैब हमेशा यूट्यूब का हिस्सा रहेगा या नहीं, या वह गूगल के ऐलगॉरिथम से कॉन्टेंट चुनेगा या उसे मैनुअली क्यूरेट किया जाएगा।
- ट्यूब ऐप को बड़ी कम्पनियां ऐड के महत्वपूर्ण प्लैटफॉर्म के तौर पर भी देखती हैं।
न्यूयॉर्क। चलते-फिरते न्यूज देने और अपडेट रहने के कल्चर को बढ़ावा देते हुए अब यूट्यूब भी इस मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। यूट्यूब के होमपेज और मोबाइल ऐप पर एक अलग सेक्शन होगा, जिसमें दुनियाभर से आने वाले ब्रेकिंग न्यूज के विडियो दिखाई देंगे।
फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह नया टैब हमेशा यूट्यूब का हिस्सा रहेगा या नहीं, या वह गूगल के ऐलगॉरिथम से कॉन्टेंट चुनेगा या उसे मैनुअली क्यूरेट किया जाएगा। यूट्यूब की युवाओं के बीच बढ़ती पॉप्युलैरिटी को देखते हुए यह फीचर नई जेनरेशन के बहुत काम आएगा।
ऐंड्रॉयड पुलिस के हवाले से द वर्ज ने लिखा है कि यह नया टैब वेब होमपेज पर रेकमेंडेड चैनल के बगल में होगा और मोबाइल ऐप पर सजेस्टेड विडियोज के बीच स्क्रॉल कर देखा जा सकेगा। न सिर्फ मनोरंजन के लिए, बल्कि यूट्यूब ऐप को बड़ी कम्पनियां ऐड के महत्वपूर्ण प्लैटफॉर्म के तौर पर भी देखती हैं।