नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऑटोमैटिक टोल संग्रह करने की प्रणाली फास्टैग (Fastag) लोकप्रिय होने लगी है। तभी तो अब हर रोज फास्टैग से 50 लाख से भी ज्यादा ट्रांजेक्शन होने लगे हैं। यदि इन ट्रांजेक्शन का मूल्य देखा जाए तो यह हर रोज 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बन रहा है। हालांकि, यह आंकड़ा कल, 24 दिसंबर को ही इस स्तर पर पहुंचा है।
एनएचएआई कर चुका है 2.20 करोड़ फास्टैग जारी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि फास्टैग के जरिये इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह अब रिकॉर्ड 50 लाख ट्रांजेक्शन पर पहुंच गया है। इसी के साथ इससे अब 80 करोड़ रुपये प्रतिदिन लेन देन होने लगा है। उल्लेखनीय है कि अभी तक एनएचएआई 2.20 करोड़ से भी ज्यादा फास्टैग जारी कर चुका है।
24 दिसंबर रहा इसके लिए ऐतिहासिक दिन
एनएचएआई का कहना है कि फास्टैग के जरिये टोल संग्रह 24 दिसंबर, 2020 को पहली बार 80 करोड़ रुपये प्रतिदिन के आंकड़े को पार कर गया। ऐसा पहली बार हुआ है। फास्टैग लेनदेन 50 लाख प्रतिदिन के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि एक जनवरी, 2021 से वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। इसके मद्देनजर टोल प्लाजा पर वाहनों को बिना किसी रुकावट की आवाजाही के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
फास्टैग नहीं तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी नहीं
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह एलान किया है कि एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया गाड़ियों में Fastag लगाना अनिवार्य हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि इन सभी वाहनों में फास्टैग लगने के बाद टोल प्लाजा पर नकद भुगतान के लिए नहीं रुकना पड़ेगा। जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं लगे होंगे, उन्हें थर्ड पार्टी बीमा भी नहीं दिया जाएगा। सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल 2021 से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
फास्टैग के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
फास्टैग खरीदने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी और वाहन के रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी। वहीं आप फोटो आईडी के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट या पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको इतने रुपये में मिलेगा फास्टैग
एनएचएआई के अनुसार आप फास्टैग को किसी भी बैंक से 200 रुपये में खरीद सकते हैं। फास्टैग को आप कम से कम 100 रुपये से रिचार्ज करवा सकते हैं। सरकार ने बैंक और पेमेंट वॉलेट से रिचार्ज पर अपनी तरफ से कुछ अतिरिक्त चार्ज लगाने की छूट दी हुई है।
FASTag कहां से खरीदें
वाहन मालिक एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस, सिटी यूनियन बैंक जैसे बैंकों की शाखाओं या ऑनलाइन सेवाओं से FASTags खरीद सकते हैं। इसके अलावा FASTag को
NHAI के सभी टोल प्लाजा, PayTM, ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजन और रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) कार्यालयों पर जारी किया जा रहा है। ऑनलाइन टैग खरीदने के लिए ‘माई फास्टैग’ एप भी उपलब्ध है।