iPhone 11 पर 20 हजार रुपये तक की छूट, जानिए कैसे

0
803

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स सेल 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। 28 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ ही पॉप्युलर स्मार्टफोन्स पर भी बंपर छूट और कुछ बेस्ट ऑफर दिए जाएंगे। सेल की खास बात है कि इसमें ICICI बैंक के कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। तो अगर आप नए साल का स्वागत अपने पसंदीदा स्मार्टफोन के साथ करना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए है।

iPhone XR पर डिस्काउंट
सेल में इस आईफोन को 38,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आम दिनों में इस फोन की कीमत 47,900 रुपये रहती है। फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने पर आपतो 13 हजार रुपये तक का और फायदा हो सकता है।

iPhone 11 प्रो पर छूट
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में इस फोन को आप 20 हजार रुपये की छूट के बाद 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सेल से पहले इस फोन की कीमत 99,999 रुपये थी। फोन को अगर आप एक्सचेंज ऑफर में खरीदेंगे तो आपको 26,601 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।

मोटो G 5G पर बेस्ट डील
मोटोरोला का सस्ता 5G स्मार्टफोन सेल में और सस्ता मिलने वाला है। इस फोन को कंपनी ने 20,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था, लेकिन सेल में आप इसे 19,999 रुपये की कीनमत में खरीद सकते हैं। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है।

रियलमी X3 सुपरजूम पर धांसू ऑफर
रियलमी का यह धांसू स्मार्टफोन सेल में 27,999 रुपये की बजाय 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन में 6.57 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। 8जीबी रैम और 128जीबीके इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।