कोरोना के ब्रिटेन कनेक्शन को लेकर कोटा में अलर्ट, 23 पैसेंजर्स UK से लौटे

0
344
सांकेतिक तस्वीर

कोटा। शहर में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन और ब्रिटेन कनेक्शन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सरकार ऐसे यात्रियों को ट्रेस करने में जुटी है जो पिछले कुछ महीनों में ब्रिटेन से आए हैं। राज्य सरकार ने लंदन से कोटा आने वाले 23 यात्रियों की सूची जारी की है जो नवंबर और दिसंबर में कोटा पहुंचे हैं। ये सभी 23 यात्री पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे और फिर कोटा आए हैं। फिलहाल, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इनकी तलाश में जुटी है।

पिछले दो महीने में लौटे यात्री

तारीखयात्रियों की संख्या
26 नवंबर2
27 नवंबर1
4 दिसंबर6
5 दिसंबर6
7 दिसंबर3
17 दिसंबर3
19 दिसंबर1
20 दिसंबर1

23 में से 20 यात्री दिसंबर में कोटा लौटे
पिछले दो माह में कोटा में गंभीर रोगियों की संख्या व मृत्युदर में वृद्धि हुई है। युवाओं में भी रोग का गंभीर रुप देखने को मिला है। यहां एक संभावना है यह भी है कि ये लोग स्थानीय लोगों के सम्पर्क में आए हो और भारत के दूसरे शहरों में भी गए हो। ये लोग जब कोटा आए उस समय यहां शादी-समारोह का जोर था।