नई दिल्ली। इनफिनिक्स इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 को लॉन्च कर दिया है। Infinix Smart HD 2021 की बिक्री 24 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से होगी। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें डुअल एलईडी फ्लैश लाइट, फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Infinix Smart HD 2021 एक ही रैम और स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।
Infinix Smart HD 2021 की कीमत
Infinix Smart HD 2021 की कीमत 5,999 रुपये है और यह सिर्फ एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। यह फोन 24 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर टोपाज ब्लू, क्वार्ट्ज ग्रीन और ऑब्सडियन ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।
Infinix Smart HD 2021 की स्पेसिफिकेशन
Infinix Smart HD 2021 में एंड्रॉयड 10 गो एडिशन आधारित XOS v6.2 ओएस दिया गया है। इसमें 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले की स्टाइल ड्रॉप नॉच है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और डिजाइन जेम कट और फ्लो पैटर्न वाली है।
Infinix Smart HD 2021 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ डुअल फ्लैश लाइट है। फोन में ऑटो सीन डिटेक्शन भी है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ वाइड सेल्फी मोड भी है।
Infinix Smart HD 2021 की बैटरी
इसमें हाई-ब्रिड सिम ट्रे है यानी आप एक साथ दो नैनो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। इनफिनिक्स के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 28 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया है। इसके अलावा इसमें DTS-HD सराउंड साउंड फीचर भी है।