नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन Oppo A53 का 5जी वर्जन चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo A53 को इसी साल अगस्त में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। Oppo A53 5G के फीचर्स में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। Oppo A53 5G को तीन कलर वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा इसमें पंचहोल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Oppo A53 5G की कीमत
Oppo A53 5G की शुरुआती कीमत 1,299 चाइनीज युआन यानी करीब 14,600 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। वहीं यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरियंट में भी मिलेगा, हालांकि इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन तीन कलर वेरियंट लेक ग्रीन, सीक्रेट नाइट ब्लैक और स्ट्रीमर पर्पल कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री चीन में 22 दिसंबर से होगी, हालांकि ग्लोबल उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Oppo A53 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo A53 5G में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Dimensity 720 (MT6853V) प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि 4जी वेरियंट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन Android 10 के साथ ColorOS 7.2 पर काम करता है। फोन 4GB/128GB और 6GB/128GB के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
Oppo A53 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो 5G वेरियंट में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में ग्राहकों को 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। वहीं दूसरा लेंस f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Oppo A53 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर कहा जाता है। Oppo A53 5G में 4040mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।