नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपने दो बजट डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिनका कोडनेम Capri और Capri Plus है। अब इनमें से Capri स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इनके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि यह जानकारी मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट से मिली है।
मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Motorola Capri XT-2127 मॉडल नंबर के साथ FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, मोटोरोला Capri स्मार्टफोन 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC के साथ आएगा। इससे पहले इस अगामी डिवाइस को TUV Rheinland and UL (Demko) पर स्पॉट किया गया था, जहां से जानकारी मिली थी कि कंपनी इसमें 5,000mAh की बैटरी देगी, जो 19W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
स्पेसिफिकेशन:अन्य लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Motorola Capri स्मार्टफोन एचडी रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही इस अपकमिंग डिवाइस में Snapdragon 460 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
कीमत :सूत्रों की मानें तो कंपनी Motorola Capri और Capri Plus स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखेगी और दोनों डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक Capri और Capri Plus की लॉन्चिंग, कीमत, नाम और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Moto G 5G स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G 5G एंड्राइड 10 पर काम करेगा। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। Moto G 5G में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 750G SoC का सपोर्ट दिया दिया गया है।
Moto G 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.7 होगा। वही 8MP का सेकेंड्री वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। इसका फील्ड ऑफ व्यू 118 डिग्री होगा। फोन में 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर साइज के साथ आएगा। Moto G 5G के फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर साइज f/2.2 होगा। फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।