नई दिल्ली।रियलमी अपनी पॉप्युलर C सीरीज में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन- Realme C20 ऐड कर सकती है। हाल में इस स्मार्टफोन को थाइलैंड की NBTC अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला है। यह उस फोन का मॉनिकर हो सकता है, जिसका मॉडल नंबर RMX3061 है।
इस दौरान एक और रियलमी डिवाइस की चर्चा हो रही है, जिसका मॉडल नंबर RMX3063 है। इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह Realme C20 सीरीज का ही नया डिवाइस होगा। इस मॉडल नंबर के डिवाइस को हाल में BIS और US FCC पर भी स्पॉट किया गया था। इन दोनों लिस्टिंग के मुताबिक फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है।
RMX3063 का मॉनिकर हो सकता है अलग
NBTC अथॉरिटी लिस्टिंग के मुताबिक RMX3061 मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन ही रियलमी C20 होगा। इस लिस्टिंग में फोन के नाम को कन्फर्म करने के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, मॉडल नंबर RMX3063 वाला स्मार्टफोन भी इसी सीरीज के तहत आ सकता है, लेकिन इसका मॉनिकर अलग होने की उम्मीद है।
टिप्स्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी
माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों स्मार्टफोन एक ही सीरीज का हिस्सा है। खास बात है कि इन दोनों डिवाइस को BIS ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। BIS द्वारा सर्टिफाइ किए जाने की जानकारी टिप्स्टर मुकिल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से दी।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
मॉडल नंबर RMX3063 वाले स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले FCC वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग में फोन के एक स्केच को शेयर किया गया था। स्केच के आधार पर कहा जा सकता है कि फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन का कैमरा सेटअप स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल के अंदर दिया गया है। फोन में 4,880mAh की रियल कपैसिटी के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।