रसोई गैस के दाम इस महीने दूसरी बार बढ़े, जानें नई कीमत

0
547

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक और झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के बगैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया है। साथ ही 19 किलोग्राम के सिलेंडर में भी बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। इस महीने 1 दिसंबर को एक बार कीमतों की समीक्षा हुई थी। तब कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गयी थी।

जून 2019 में दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 497 रुपये थी। तब से, कीमतों में कुल मिलाकर 147 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस महीने दरों में वृद्धि का मतलब होगा कि सरकार को उपभोक्ताओं को सब्सिडी का भुगतान करना होगा।

जेट ईंधन की कीमत में भी इजाफा हुआ है और यह दिल्ली में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर या 6.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 49,161.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। इस महीने एटीएफ मूल्य में यह दूसरी वृद्धि है। 1 दिसंबर को दरें 7.6 प्रतिशत (3288.38 रुपये प्रति किलोलीटर) बढ़ गई थीं।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर मौजूद डाटा के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 50 रुपये इजाफे के साथ 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 694 रुपये का हो गया है।

वहीं, 50 रुपये इजाफे के साथ 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर मुंबई में भी दिल्ली की तरह 694 रुपये, चेन्नई में 710 रुपये तो कोलकाता में सबसे ज्यादा 720.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर पाने के लिए सबसे ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दिसंबर के पहले 15 दिनों में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में पूरे 100 रुपये की वृद्धि हो चुकी है।

कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में इजाफा
19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में भी वृद्धि हुई है। दिल्ली में यह 1332 रुपये का हो गया है। कोलकाता में 1387.50, मुंबई में 1280.50 और चेन्नई में 1446.50 रुपये का हो गया है।